कोटद्वार-पौड़ी

जनरल व ओबीसी कर्मचारियों ने बाइक रैली निकालकर किया प्रदर्शन 

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जनरल ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन उत्तराखंड की कोटद्वार शाखा से जुड़े कर्मचारियों ने उत्तराखण्ड सरकार की दमनकारी नीतियों के विरोध में व एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक जोशी पर लगाये गये आरापों को खारिज करने की मांग को लेकर शहर में बाइक रैली निकालकर प्रदर्शन किया। साथ ही प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कर्मचारियों ने कहा कि दीपक जोशी के विरूद्ध द्वेष की भावना से मनगढंत आरोप लगातार उत्पीड़न की कार्यवाही करके जांच का कुचक्र रचा गया है।
बुधवार को बदरीनाथ मार्ग स्थित बुद्धा पार्क से रैली शुरू हुई। जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए नजीबाबाद रोड़, बालासौड़, देवी मंदिर से होते तड़ियाल चौक में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड सरकार की राज्य की 80 प्रतिशत जनता के प्रति दमनकारी नीतियों के विरोध में रैली निकालकर प्रदर्शन किया गया। प्रदेश सरकार जनरल-ओबीसी कर्मचारी के हित में एक भी योजना नहीं बना रही है। यह मामला केवल जनरल ओबीसी इंप्लाइज का ही नहीं, अपितु संवर्ण समाज के सभी व्यक्तियों के अस्तित्व का है। यदि हमने अब तनिक भी उदासीनता  अथवा शिथिलता दिखाई तो आरक्षण तथा एससी/एसटी एक्ट के घातक प्रहारों से हमारे अस्तित्व को समाप्त होने से कोई नहीं बचा पाएगा। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक जोशी के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। सरकार आंदोलन को दबाने के लिए षड़यंत्र कर रही है। दीपक जोशी के खिलाफ फर्जी जांच बिठाई गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के भय से हम लोग घर से बाहर निकलने को तैयार नहीं थे, ऐसे वक्त में दीपक जोशी सचिवों और निदेशकों के कार्यालयों में कर्मचारियों के पदोन्नतियों हेतु दबाव बना रहे थे। इस मौके पर कोटद्वार शाखा के कार्यकारी अध्यक्ष संतन सिंह रावत, मुख्य संयोजक सरदार नरेश सिंह, प्रवीन रावत, चेतन सिंह, राकेर्श ंसह, संजय कुमार, अनवर अहमद, नागेन्द्र प्रसाद, सोहन सिंह, हेमन्त रावत, भारत सिंह नेगी, पवन काला, अनूप जदली, रमेश कठैत, जगमोहन सिंह रावत आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!