दस स्थानों पर हाईमास्ट लगाने के लिए मेयर ने नगर आयुक्त को लिखा पत्र
हरिद्वार। नगर निगम की मेयर अनिता शर्मा ने शुक्रवार को अलग-अलग वार्डों में दस स्थानों पर हाईमास्ट लाइट लगाने के लिए नगर आयुक्त को पत्र लिखा। मेयर ने बताया कि पूर्व में कई स्थानों पर हाईमास्ट लगाने का कार्य चल रहा है। वहीं नगर आयुक्त को क्षेत्रवासियों की मांग पर दस अन्य स्थानों पर हाईमास्ट लाइट लगाने के लिए पत्र लिखा है।
नगर निगम के 12 स्थानों पर हाईमास्ट लाइट लगाने का कार्य तो चल ही रहा है। वहीं मेयर अनिता शर्मा ने अपने कार्यकाल के अंतिम दिन नगर आयुक्त वरुण चौधरी को पत्र लिखकर दस अन्य स्थानों पर हाईमास्ट लाइट लगाने की मांग की है। मेयर अनिता शर्मा ने बताया कि भीमगोड़ा, खड़खड़ी, ईद्गाह, अहबाब नगर, गोविंदपुरी, जगजीतपुर, शंकराचार्य चौक, विष्णुलोक, हनुमान गढ़ी क्षेत्र में हाई मास्ट लाइट लगाने के लिए पत्र भेजा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों की मांग पर उन्होंने नगर आयुक्त को पत्र लिखा है।