खुले स्थानों पर न बिके मांस
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : हिंदू युवा वाहिनी ने खुले में बिक रहे मांस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। समस्या के संबंध में संगठन ने नगर आयुक्त को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि शहर के कई स्थानों में खुलेआम मांस बिक रहा है। बिना लाइसेंस मांस बेच रहे इन विक्रेताओं पर नगर निगम की नजर नहीं पड़ रही। साथ ही कई स्थानों पर चेतावनी के बाद भी मंगलवार को मांस व नार्ठ की दुकानें खुली रहती है। कहा कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी चाहिए। इस मौके पर नगर अध्यक्ष प्रशांत बिष्ट, दीपक बजरंगी, राजेश जदली, उत्सव अग्रवाल, गौरव कोटनाला आदि मौजूद रहे।