अनुष्ठान के दौरान शहर में बंद रखी जाएं मांस की दुकानें
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : श्री सिद्धबली बाबा वार्षिक अनुष्ठान के दौरान शहर में मांस की दुकानें बंद रखवाने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।
शनिवार को विहिप कार्यकर्ता नगर अध्यक्ष मुकेश बहुखंडी व जिला मंत्री सचिन नेगी के नेतृत्व में तहसील पहुंचे और उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा कि छह दिसंबर से तीन दिवसीय श्री सिद्धबली बाबा का वार्षिक अनुष्ठान शुरू हो रहा है। श्री सिद्धबली धाम लाखों लोगों का धार्मिक आस्था का केंद्र है। बड़ी तादाद में श्रद्धालु श्री सिद्धबली बाबा के दर्शनो के लिए कोटद्वार आते हैं। ऐसे में शहर में मांस की दुकानों को बंद रखना जरूरी है। उन्होंने उपजिलाधिकारी से तीन दिवसीय महोत्सव के दौरान शहर में मांस की दुकानों को बंद रखवाने के लिए निर्देश देने की मांग की। कहा कि मांस की दुकानें खुली रहने से धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचने की संभावना है।