चिकित्सा जांच परामर्श एवं दवा वितरण शिविर 17 को
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार में प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खुडूड़ी भूषण की ओर से व यथार्थ हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा व जुनून चैरिटेबल सोसाइटी के सहयोग से क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य सेवा का लाभ पहुंचाने के लिए नि:शुल्क चिकित्सा जांच, परामर्श एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन आगामी 17 जून को श्री गुरु रामराय पब्लिक स्कूल परिसर में किया जायेगा।
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि शिविर में यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा से 30 से अधिक डॉक्टरों की टीम बुलाई गई है, जिसमें नेत्र, जनरल मेडिसिन, स्त्री रोग, शिशु रोग, नाक-कान-गला, दंत रोग, हड्डी रोग, मानसिक रोग, गला रोग, हृदय रोग, सामान्य रोग आदि के विशेषज्ञ डॉक्टर शामिल हैं। साथ ही होम्योपैथी एवं आयुर्वेदिक डॉक्टर भी मौजूद रहेंगे। बताते चलें कि पिछले साल जून माह में भी कोटद्वार में विधानसभा अध्यक्ष के प्रयासों से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था।