फिर जगी कोटद्वार में मेडिकल कालेज खोलने की उम्मीद
जयंत प्रतिनिधि
नई दिल्ली। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से मुलाकात कर उत्तराखंड के कोटद्वार में मेडिकल तीरथ खोलने और कुमाऊं में एम्स की शाखा खोलने की मांग की है। मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नई दिल्ली में भेंट कर कहा कि उत्तराखंड के कोटद्वार में जो कि पौड़ी गढ़वाल के आधे भाग कवर करता है में मेडिकल कालेज खोलने की अनुमति दें इसी के साथ उन्होंने कुमाऊं मंडल में भी गढ़वाल मंडल की भांति आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स की शाखा खोलने की मांग की है जिस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने आश्वासन दिया कि उनकी मांग को पूरा करने का भरसक प्रयास किया जाएगा।
ज्ञातव्य हो कि कोटद्वार में पिछले 8 वर्षों से मेडिकल कालेज खोलने की कवायद चल रही है कभी मेडिकल कालेज राज्य सरकार के स्वास्थ्य चिकित्सा विभाग द्वारा खोलने की बात की तो इसके बाद यहां पर श्रम मंत्रालय द्वारा मेडिकल कालेज खोलने की बात की गई। 20 करोड़ अभी तक पेंडिंग चल रहे हैं ज्ञातव्य हो कोटद्वार में 300 बेड का हस्पिटल पहले से ही संचालित हो रहा है।