खाई में गिरा वाहन, मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर की मौत
श्रीनगर गढ़वाल : ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामपुर के समीप एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर नीचे खाई में जा गिरा। जिसमें वाहन चालक की मौत हुई है।
शुक्रवार देर रात कीर्तिनगर में स्थानीय लोगों को वाहन गिरने की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद लोग घटनास्थल की तरफ पहुंचे। स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना कीर्तिनगर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस की टीम द्वारा डॉक्टर को रेस्क्यू कर खाई से निकालकर घायल को बेस चिकित्सालय श्रीकोट लाया गया। जहां डॉक्टरों ने घायल को मृत घोषित कर दिया। कोतवाली कीर्तिनगर के कोतवाल देवराज शर्मा ने बताया कि कीर्तिनगर स्थित कैलाश होटल के समीप 42 वर्षीय डॉ. विक्टर मसीह पुत्र अजीत मसीह निवासी आवास विकास अंबेडकरपुरम कल्याणपुर कानपुर की दुर्घटना में मौत हुई है। बताया कि वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गया था। डॉ. विक्टर मसीह वर्तमान में मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के ब्लड बैंक में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर कार्यरत थे। उनके निधन पर मेडिकल कॉलेज में शोक की लहर है। (एजेंसी)