कोटद्वार में जल्द हो मेडिकल कॉलेज का निर्माण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : आश्वासन के बाद भी कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज निर्माण नहीं होने पर नागरिक मंच ने रोष व्यक्त किया है। कहा कि सरकार कोटद्वार के बेहतर विकास को लेकर सरकार को गंभीरता से कार्य करना होगा।
इस संबंध में नागरिक मंच के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र नैथानी व अतुल भट्ट ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण को ज्ञापन दिया। कहा कि कोटद्वार में मेडिकल कालेज निर्माण के लिए पूर्व में 25 करोड़ रुपये भी स्वीकृत किए गए थे। 2015 में तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी मेडिकल कालेज निर्माण का कार्य जल्द से जल्द पूर्व करने का आश्वासन दिया था। लेकिन, अब तक धरातल पर स्थिति जस की तस बनी हुई है। कहा कि जनता लगातार मेडिकल कालेज निर्माण की मांग उठा रही है। ऐसे में सरकार को मेडिकल कालेज निर्माण के लिए गंभीरता दिखानी चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने समिति को इस संबंध में शासन के सचिव से वार्ता करने का आश्वासन दिया है। वहीं, मंच ने नदियों में हो रहे अवैध खनन पर भी रोष व्यक्त किया। जिसमें विधानसभा अध्यक्ष ने उपजिलाधिकारी को नदियों में अवैध खनन रोकने के सख्त निर्देश दिए।