मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में होगा दिव्यांगजनों का स्वास्थ्य परीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल ने कहा कि जनपद में मानसिक रूप से दिव्यांगजन के स्वास्थ्य परीक्षण एवं प्रमाण पत्र मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में बनाये जायेगें। इसके लिए ब्लॉक वार अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी को जनपद के मानसिक रूप से दिव्यांगजन का स्वास्थ्य परीक्षण कर प्रमाण पत्र जारी करने हेतु सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में मनोचिकित्सक के पास ले लाने को कहा। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी को प्राचार्य मेडिकल कॉलेज के लिए डीओ पत्र बनाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि विकासखंड वार दिव्यांगों को सप्ताह के निर्धारित समय में ले जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने खिर्सू ब्लॉक से शुभारंभ करने को कहा।
विकास भवन सभागार पौड़ी में मंगलवार को जिलाधिकारी धीराज सिह गब्र्याल की अध्यक्षता में नशामुक्ति अभियान, जिला स्तरीय दिव्यांग कल्याण समिति, लोकल लेबल कमेठी एवं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति अत्याचार निवारण की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग भारत सरकार के दिशा निर्देश के क्रम में 15 अगस्त को जनपद में नशा मुक्ति अभियान का शुभारंभ को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए अभियान को सफल बनाने की कार्यवाही अमल में लाई जाए। डीएम ने जनपद में सभी कार्यालयों/ विद्यालयों आदि में सुगम भारत के तहत दिव्यांगजन को रैम्प इत्यादि की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जनपद में लोकल लेबल कमेटी के समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित किया की प्रथम चरण में इस स्तर के मानसिक रूप से दिव्यांगजन का प्रमाण पत्र बनवाना सुनिश्चित करें तथा लीगल गार्जियन बनाने जाने हेतु वृहद रूप से प्रचार-प्रसार भी करें। जिलाधिकारी ने कहा कि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण के तहत तीन मामले प्रकाश में आये है। उन्होंने मामले की विधिक प्रशिक्षण हेतु एएसपी कोटद्वार को निर्देशित किया। इस अवसर पर एएसपी प्रदीप राय, सिविल जज (सीडि)/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल इंदु शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनिता अरोडा, मुख्य कृषि अधिकारी डीएस राणा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।