चिकित्सा विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मियों ने किया रक्तदान
हरिद्वार। चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा संगठन के पूर्व महामंत्री स्व.गोविन्द बल्लभ उपाध्याय की आठवीं पुण्यतिथि पर सुप्रयास संस्था के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रक्तकोष प्रभारी डा.रविन्द्र चौहान, लेब टेक्शीनियन महावीर चौहान, नरेंद्र चौहान, राखी जितवान, संगठन के जिला अध्यक्ष शिवनारायण सिंह, मंत्री राकेश भंवर, रमेश पंत, अनिल कुमार, राजेंद्र तेश्वर, रैना नैय्यर आदि ने स्व.उपाध्याय के चित्र पर माल्यापर्ण कर श्रद्धांजलि दी। डा.रविन्द्र चौहान, चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा ने स्व.गोविन्द बल्लभ उपाध्याय की पुण्यतिथि पर रक्तदान करने वाले सभी कर्मचारियों और रक्तदानियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्तदान करने से कोई कमजोरी नही आती। कोविड महामारी में सभी बढ़ चढ़ कर सहयोग करें। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.चंदन मिश्रा, जिलाध्यक्ष शिवनारायण सिंह व जिला मंत्री राकेश भंवर ने कहा कि रक्तदान रक्तकोष में आकर करें। रक्तकोष सुरक्षित है और रक्तदान के बाद प्रत्येक रक्तदानी को सेनेटाइज किया जाता है। कोविड नियमो का पालन करते हुए उचित दूरी बनाकर रखें। रक्तदानियों में मनोज चमोली, महावीर सिंह, नरेंद्र चौहान, राकेश भंवर, दिनेश लखेड़ा, सतीश ठाकुर, नवीन, मिथुन सिंह, मुकुल, सचिन, शिवा, हर्षित रतूड़ी, डा.शिवम नारायण, प्रिंकुश गिरी, ईश्वर चंद, जोनी अरोड़ा, अरविंद बुड़ाकोटी, वर्णिक चौधरी, अरविंद यादव, रमेश चंद्र पंत, अनिल कुमार, राजेन्द तेश्वर के अलावा महावीर चौहान, नरेंद्र चौहान, राखी जीतवान, रैना नैयर, मनोज चमोली, नवीन बिनजोला, रजनी चौधरी, बेबी, सिमरन आदि रक्तकोष कर्मी भी शामिल रहे।