टेक महिंद्रा ने चौखुटिया सीएचसी को दिए मेडिकल उपकरण
अल्मोड़ा। कोरोना संकट काल में चिकित्सकीय मदद भी बड़ी सेवा है। इस दिशा में कई संगठन व संस्थाएं आगे आ रही हैं। इस कड़ी में देश के बड़े औद्योगिक ग्रुप टेक महिंद्रा ने पांच लाख की कीमत के मेडिकल उपकरण चौखुटिया सीएचसी को दिए हैं। इनमें दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, एक हजार पीपीई किट व एक हजार केएन-95 मास्क आदि शामिल हैं। ये उपकरण स्थानीय निवासी एवं दिल्ली में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार व लेखक दिनेश कांडपाल के प्रयासों से प्राप्त हुए। महिंद्रा की ओर से रविवार को उक्त सामग्री दिनेश कांडपाल ने सीएचसी में ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक अतुल सक्सेना को अन्य स्टाफ की मौजूदगी में सौंपा। कहा कि कोरोना संकट काल में सेवा ही हमारा लक्ष्य होना चाहिए। सभी को मिलजुल कर कोरोना को हराना है। उन्होंने इस संवेदनशीलता के लिए टेक महिंद्रा की भूरि-भूरि प्रशंसा की। अतुल सक्सेना ने इसे क्षेत्र के लिए अच्छी उपलब्धि बताया। कहा कि इससे लोगों को उपचार में मदद मिल सकेगी। इस अवसर पर अनुराग नेगी, ज्योति बंगा री रावत, डा. नीलम, बीरेंद्र बिष्ट, चीफ फार्मासिस्ट केसी बिष्ट, नवीन चंद्र कांडपाल, अमृत माहेश्वरी, गीता समेत अन्य मौजूद थे। इधर, जीवन रक्षक उपकरण देने के लिए स्थानीय लोगों ने महिंद्रा कंपनी व दिनेश कांडपाल का आभार व्यक्त किया है। सीएचसी के लिए यह सप्ताह बहुत सुखद रहा है। कुछ दिन पूर्व भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया सदस्य सतीश लखेड़ा के आग्रह पर राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी सीएचसी को पांच ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, डिजिटल थर्मामीटर व ऑक्सीमीटर दे चुके हैं। इनका कोरोना पीड़ितों के उपचार में उपयोग किया जा रहा है।