केंद्र परिसर में लगाए औषधीय पौधे
चम्पावत। कर्णकरायत स्थित आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में शुक्रवार को औषधीय प्रजाति के पौधे लगाए गए। जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ड़ आनंद सिंह गुसाईं, ग्राम प्रधान बुंदेलाढेक आरती देवी ने लैमन ग्रास, तिमिर, रीठा, बिजौरा, नींबू, कचनार, तेजपात आदि के पौधे लगाए। डा. गुसाईं ने कहा कि आयुष केंद्र पर मात्र एक रुपये में पंचकर्म, योग, खून व पेशाब संबंधी जांच उपलब्ध हैं। यहां ड़ रवीश गड़कोटी, ड़ सुधाकर गंगवार, ड़ अजय रस्तोगी, ड़ अनुज अग्रवाल, ड़ धीरज रावत, ड़ उमेश भारती, ड़ प्रकाश सिंह, देवेंद्र पंवार आदि मौजूद रहे।