मीनाक्षी, अंजलि व खुशी ने मारी बाजी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राष्ट्रीय कला मंच के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। जिसमें 130 से अधिक छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिताओं में मीनाक्षी, अंजलि व खुशी ने बाजी मारी।
जिला संयोजक तरुण ईष्टवाल ने बताया कि कार्यक्रम के तहत पोएट्री/स्पीच, पोस्टर/पेंटिंग एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मेहंदी में मीनाक्षी रावत प्रथम, रागिनी प्रभाकर द्वितीय एवं सीमा तृतीय स्थान पर रहीं। पोस्टर में अंजलि प्रथम, महक द्वितीय एवं प्रियांशी नैथानी तृतीय स्थान पर रहीं। स्पीच एवं कविता में खुशी कंडवाल प्रथम, निदा खान द्वितीय एवं तानिया गोयल तृतीय स्थान पर रही। कार्यक्रम में बतौर अतिथि हेड ऑफ कॉमर्स डिपार्टमेंट पीजी कॉलेज कोटद्वार प्रीति रानी, ज्योति सुयाल, असिस्टेंट प्रोफेसर अंशिका बंसल, आईएचएमएस से प्रांजल रावत मौजूद रहे। कार्यक्रम में रेनू कोटनाला, याशिका जखवाल, पूजा शाह, मृदुल भट्ट, आशीष केष्टवाल, याशिका, ईशा बलूनी, स्वाति, पलक चारू, ईशा, समृद्धि, दिव्यांका, मयंक, क्षितिज, अतिन, गौरव, अनुराग कंडवाल, शिवांशु, अनुराग थापा, सिद्धार्थ, विवेक प्रसाद आदि मौजूद रहे।