जूनियर नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप में खेलेगी मीनाक्षी
कोटद्वार के हल्दुखाता की रहने वाली है मीनाक्षी नेगी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: असम गुवाहाटी में आयोजित होने वाली बालिका जूनियर नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए उत्तराखंड टीम में हल्दुखाता कोटद्वार की निवासी मीनाक्षी नेगी का चयन हुआ है। 20 सदस्य टीम शनिवार को गुवाहाटी के लिए रवाना हो गई हैे।
लाइसेंस्ड फुटबॉल कोच सिद्धार्थ उनियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि महज 12 वर्ष की मीनाक्षी को जब उन्होंने सन 2017 में हाफ मैराथन में दौड़ लगाते देखा तो उसके जज्बे को देख शहीद मुकेश बिष्ट खेल अकादमी में सम्मिलित होने का न्योता दिया। जहां प्रशिक्षणार्थियों को योग्य प्रशिक्षकों द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है। मोटाढांक स्थित अकादमी में लड़कों को फुटबॉल खेलते देख मीनाक्षी ने भी फुटबॉल खेलने की रुचि जागी तो प्रशिक्षक शिवा चौधरी ने मीनाक्षी को बालकों के साथ प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया। इसके बाद मीनाक्षी ने तीन बार उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व किया जिनमें से दो बार महाराष्ट्र और गोवा में मीनाक्षी ने अपनी उम्र से बड़ी आयु वर्ग की टीम का सदस्य बनने का अवसर भी प्राप्त किया। सन 2019 में मीनाक्षी को खेल मंत्री श्री अरविंद पांडे द्वारा सम्मानित भी किया गया। अंतर्राष्ट्रीय कोच सुनील रावत बताया कि उत्तराखंड का पहला मुकाबला 22 जून को मणिपुर के साथ 24 जून को झारखंड के साथ और 26 जून को आंध्र प्रदेश के साथ खेला जाना है। उन्होंने मीनाक्षी को जिला फुटबॉल संघ पौड़ी की ओर से शुभकामनाएं भी दी।