उत्तराखंड

मेरी माटी मेरा देश अभियान के जनपद में सफलता पूर्वक आयोजन को लेकर डीएम अध्यक्षता में हुई बैठक

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

देहरादून।ाषिपर्णा सभागार में आज जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में मेरी माटी मेरा देश अभियान को जनपद में सफलता पूर्वक आयोजन को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में उन्होने 9 अगस्त से 20 अगस्त 2023 ग्राम पंचायत स्तर से लेकर महा नगर निगम तक के आयोजित होने वाले प्रत्येक कार्यक्रम को सफलता पूर्वक आयोजित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कहा कि आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में किसी प्रकार की दुविधा न हो इसके लिए संबंधित अधिकारी आपस में बेहतर समन्यवय बना कर कार्य करेंगे, तथा भारत सरकार एवं शासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का अक्षरश अनुपालन करेंगे। कहा कि आयोजित प्रत्येक कार्यक्रमों में शिलाफलकम की स्थापना, पंचप्रण शपथ एवं सैल्फी, वसुधा वन्दन, वीरो का वन्दन, तथा झण्डा रोहण एवं राष्ट्रगान का आयोजन किया जायेगा। 13 से 15 अगस्त 2023 को हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत प्रत्येक नागरिक अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज लगाएंगे। जिस हेतु उन्होंने जनपद के समस्त नागरिकों से अपने-अपने घरो में राष्ट्रीय ध्वज लगाने की अपील की। कहा कि 27 अगस्त से 30 अगस्त 2023 तक प्रत्येक ग्राम पंचायत से विकास खण्ड तथा विकास खण्ड से दिल्ली कर्तव्य पथ तक मिट्टी यात्रा निकाली जायेगी। जिसमें राज्यों से लायी गई मिट्टी से विशेष वाटिका जिसे अमृत वाटिका कहा जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने प्रेन्जेंटेशन के माध्यम से मेरी माटी मेरा देश अभियान, कार्यक्रम आयोजन की विस्तृत जानकरी दी।
जिलाधिकारी ने प्रत्येक ग्राम पंचायत, छोटे बडे शहरी निकाय में वीरों एवं बहादुरों का चिहनंकन करने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर के किनारे, जल निकाय, नदी, जल स्रोत पर, पंचायत कार्यालय, स्कूल या अन्य महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थल पर शिलाफलकम की स्थापना करते हुए पंचप्रण शपथ एवं सेल्फी का आयोजन किया जाए, जिसमें प्रत्येक ग्राम पंचायत में उपस्थित जनमानस मिट्टी अथवा मिट्टी का दीया लेकर पंचप्रण शपथ लेगें। उन्होंने वसुधा वन्दन कार्यक्रम के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में अमृत वाटिका बनाने हेतु वन विभाग एवं उद्यान विभाग के संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलापूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि सस्ते गल्ले की दुकानों में विक्रय हेतु स्वंय सहायता समूह द्वारा निर्मित मिट्टी के दीेयों एवं कलश रखना सुनिश्चित करेंगे। कार्यक्रम का प्रचार प्रसार स्टैण्डी बैनर एवं सेल्फी प्वांइट स्थापित करवाते हुए एवं जिंगल्स आदि के माध्यम से प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये। वहीं मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि मेरी माटी मेरा देश अभियान को स्कूलों एवं कलेजों में समर्पित विशेष एसैम्बली सत्रों का आयोजन कराएंगे तथा छात्रध्छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा पंचप्रण शपथ लेना एवं वेबसाइट पर सैल्फी अपलोड करना एवं अभिभावकों को अभियान से संबंधित विशेष डायरी नोट अथवा पत्र भेजना एवं स्कूलों द्वारा स्थानीय बहादुरों एवं वीरों को सम्मानित करेंगे। सहायक परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया कि राज्य परिवहन विभाग की बसों, ट्रकों, अटो रिक्शा आदि में मेरी माटी मेरा देश अभियान से संबंधित संदेश लिखवाया जाए एवं टोल नाका चौक प्वांइट पर अभियान से संबंधित प्रचार सामग्री पंम्फलेट इत्यादि का वितरण कराना सुनिश्चित करेंगे। जिला सूचना अधिकारी को निर्देशित किया कि मेरी माटी मेरा देश अभियान से संबंधित बेवसाइट की लिंक उपलब्ध कराते हुए जनपद स्तर पर अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार करना एवं विशेष मीडिया ब्रीफिंग का आयोजन करना दूरदर्शन, रेडियो, आकाशवाणी आदि समस्त माध्यमों में वृहद्घ स्तर पर प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें। वहीं पंचायत कार्यालयों, सरकारी स्कूलों, स्थानीय निकायों, सार्वजनिक स्थानों, सरकारी भवनों, बैंकों, पोस्ट अफिसों सहित दूग्ध विक्रय केन्द्रों में अभियान के तहत प्रचार-प्रसार सामग्री वल पैन्टिंग रंगोली का निर्माण, होर्डिंग, बैनर, स्टैण्डी आदि की स्थापना कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोभाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन ड0 एस के बर्नवाल, नगर आयुक्ताषिकेष राहुल गोयल, सहायक नगर आयुक्त देहरादून जगदीश लाल, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, सहायक परिवहन अधिकारी राजेन्द्र विराटिया, जिला पूर्ति अधिकारी विवेक शाह, जिला उद्यान अधिकारी मीनाक्षी जोशी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!