सतपुली में बैठक 8 को
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : विधानसभा चौबट्टाखाल के सतपुली में बनने वाली झील को लेकर सिंचाई विभाग ने तैयारियां तेज कर दी है। सिंचाई विभाग द्वारा 8 दिसंबर को सतपुली में बैठक की जाएगी। जिसमें सतपुली में झील बनने को लेकर सुझाव सुने जाएंगे। सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता गढ़वाल सुभाष चंद पांडेय ने बताया कि 8 दिसंबर को सतपुली में एक बैठक की जाएगी। बैठक में सिंचाई विभाग, क्षेत्रीय ग्रामीणों, हितधारकों की झील निर्माण के लिए खुली बैठक की है। उन्होंने सभी संबंधित पक्ष को बैठक में पहुंचकर झील निर्माण हेतु अपने सुझाव विभागीय अधिकारियों के सामने रखने की अपील की है।