डंपिंग जोन से बने भूखंडों के सदुपयोग को बैठक
नई टिहरी। आल वेदर रोड परियोजना के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग 58 व 94 पर किये गए चौड़ीकरण के कार्यों से डंपिंग जोन पर निर्मित भूखंड के उपयोग को को लेकर डीएम इवा श्रीवास्तव ने बैठक ली। बैठक में मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी ने बताया कि जनपद क्षेत्रान्तर्ग दोनों राष्ट्रीय राजमार्गों पर ऐसे कुल 86 स्थलों का चयन किया जा चुका है। डीएम ने भूखंडों के उपयोग को लेकर सम्बंधित एसडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि इन राष्ट्रीय राजमार्गों पर ऐसे और स्थलों का चयन 30 जून तक अनिवार्य कर लिया जाए। कहा कि 30 जून के उपरांत भूमि चिह्नीकरण की कार्यवाही को अंतिम रूप से शामिल करते हुए इसके हस्तांतरण की कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी। ताकि इन जगहों का सदुपयोग करते हुए ग्रामीण हॉट विकसित किए जा सकें।