बैठक 12 को
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : फारेस्ट ग्रुप पेंशनर्स शाखा कोटद्वार की बैठक 12 मई को आयोजित की जाएगी। सेवा निवृत्त वनाधिकारी एवं कर्मचारी समिति के अध्यक्ष आरपी पंत ने बतया कि बैठक पनियाली स्थित अरण्य सभागार में होगी। जिसमें वनाग्नि सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। जंगलों को आग से बचाने के लिए वन विभाग का सहयोग भी किया जाएगा।