बैठक आठ अप्रैल को
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: वन विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक नौ अप्रैल को अरण्य सभागार पनियाली में आयोजित की जाएगी। जानकारी देते हुए सेवानिवृत्त रेंज अधिकारी आरपी पंत ने बताया कि बैठक में कर्मचारी कल्याण निगम के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी भी भाग लेंगे। उन्होंने अधिक से अधिक सेवानिवृत्त अधिकारी व कर्मचारियों से बैठक में शामिल होने की अपील की है।