जलागम विकास निधि के अर्न्तगत बैठक आयोजित
अल्मोड़ा। ग्रामीण समाज कल्याण समिति ग्रास अल्मोड़ा ने दोसाद जलागम द्वाराहाट नाबार्ड के जलागम विकास निधि के अर्न्तगत जिला विकास प्रबन्धक गिरीश चन्द्र पंत (नाबार्ड) अल्मोड़ा की अध्यक्षता में दोसाद जलागम के क्षमता निर्माण चरण की प्रथम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ग्राम प्रधान वन पंचायत सरपंच, अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी समुदाय के महिलाए, पुरुष, स्वयं सहायता समूह के सदस्य उपस्थित थे। ग्रास संस्था के अध्यक्ष गोपाल सिंह चौहान ने अपने सम्बोधन में उपस्थित, अधिकारियों, ग्राम प्रधानों, सरपंच उपस्थित जन समुदाय का स्वागत करते हुए दोसाद जलागम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक गिरीश पन्त ने अपने संबोधन में जल समुदाय, ग्राम प्रधानों, सरपंचों को जलागम विकास निधि की शर्तों का पालन करने तथा दोसाद जलागम के अंतर्गत चार चरणो में क्रियान्वयन की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। बैठक में सरपंचों, ग्राम प्रधानों ने ग्राम पंचायतों, वन पंचायतों में दोसाद जलागम विकास में श्रमदान एवं सहयोग देने की सहमति दी।