पुरानी पेंशन बहाली को लेकर बैठक 24 को
श्रीनगर गढ़वाल : राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा (एनओपीआरयूएफ) शाखा श्रीनगर की 24 सिंतबर को जीजीआईसी श्रीनगर में बैठक आहुत की गई है। शाखा अध्यक्ष राकेश रावत और मंत्री मनोज भंडारी ने कहा कि 1 अक्टूबर को राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड के द्वारा देहरादून में पुरानी पेंशन बहाली के लिए काला दिवस मनाया जाना है। इस दौरान एक रैली का आयोजन कर मुख्यमंत्री आवास का घेराव कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें पूरे प्रदेश से अधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी भारी संख्या में भाग लेंगे। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा गढ़वाल मंडल के प्रभारी संयोजक जसपाल सिंह गुसांई ने कहा कि संयुक्त मोर्चा लगातार पांच सालों से सड़क से लेकर दिल्ली संसद तक रैली, धरना व प्रदर्शन आयोजित कर चुका है लेकिन सरकार पुरानी पेंशन की मांग पर विचार नहीं कर रही है। कहा कि अल्प समय के लिए विधायक और सांसद बनने पर उनको पेंशन दी जाती है। जबकि कर्मचारी और अधिकारियों को 30 से 40 साल की सेवा के बाद खाली घर भेजा जा रहा है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। (एजेंसी)