जल,जंगल,जमीन व पलायन को लेकर बैठक
पिथौरागढ़। विभिन्न जनसंगठनों की नगर के एक होटल में जल,जंगल,जमीन व पलायन को लेकर बैठक हुई। राज्य आंदोलनकारी गोविंद सिंह महर की अध्यक्षता में हुई बैठक में लोगों ने पलायन पर चिंता जताई। कहा कि दिल्ली,गाजियाबाद सहित अन्य जगहों की बडी कंपनियां बडे स्तर पर कार्य लेकर स्थानीय लोगों के साथ छल कर रही हैं। जो लोग अन्य प्रदेशों से मजदूर के रुप में पिथौरागढ़ आए थे वह अब ठेकेदार बन चुके हैं। पहाड में रोजगार के उचित साधन न होने के कारण युवा अन्य प्रदेशों में मजदूरी करने में मजबूर है। कहा कि इंजीनियरिंग व अन्य महंगे कोर्स करके युवा बेरोजगार बैठे हैं,जिसको लेकर सभी लोगों को सोचना होगा। वक्ताओं ने कहा कि बाहरी प्रदेशों से आए लोगों के कारण सीमांत में घटनाओं की संख्या बढ़ रही है। कहा कि मुख्यमंत्री धामी को ज्ञापन देकर बेरोजगारी व अन्य समस्याओं के समाधान की मांग की जाएगी। इस दौरान मनोज मेहता,करुणेश अधिकारी,धीरेंद्र सिंह,युधिष्ठिर चंद,विनीत पाठक,होशियार लुंठी,दिव्यांश चौहान शामिल रहे।