बीडीसी सदस्यों के दो घंटे बाद पहुचने के बाद पहुंचने पर शुरू हुई बैठक
रुद्रपुर। सितारगंज ब्लक कार्यालय में बीडीसी बैठक जनप्रतिनिधि के समय से नही पहुंचने से दो घंटे बाद शुरू हो पाई । इस दौरान ब्लक प्रमुख, जिला व तहसील स्तर के अफसर इंतजार करते रहे। कोरम पूरा नहीं होने के कारण 29 अप्रैल को भी बीडीसी बैठक नहीं हो पाई थी। शुक्रवार को बीडीसी बैठक पूर्वाह्न 11 बजे से निश्चित की गयी थी॥ इसके लिए बकायदा ब्लक प्रमुख व ब्लक कार्यालय की ओर से बीडीसी सदस्यों और ग्राम प्रधानों को सूचना दी गयी। बैठक में एक तिहाई सदस्यों का कोरम पूरा होने पर ही होती है । दोपहर एक बजे कोरम पूरा होने के बाद ब्लक प्रमुख कमलजीत कौर की अध्यक्षता में बैठक शुरू हो पाई। बीडीसी बैठक में 40 में से 23 बीडीसी सदस्यों और 76 ग्राम प्रधानों में से 13 प्रधानों ने भाग लेकर अपने क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की। इस दौरान अधिकारियों ने अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। सबसे अधिक मुद्दे खाद्य विभाग के सामने आये। इसमें नो पात्र ना कार्ड पर जानकारी ली। सड़कों के मुद्दे भी बैठक में उठाए गए । देर से बैठक शुरू होने से प्रधान व बीडीसी सदस्य ज्यादा समस्या बैठक में नहीं रख पाए। बैठक में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के प्रतिनिधि पलविंदर सिंह औलख, जिला विकास अधिकारी ड महेश कुमार, डीपीआरओ रमेशत्रिपाठी, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्या, डिप्टी रेंजर धीरेंद्र पंत, एई बीसी नैनवाल, ड़ राजेश आर्या, सत्यपाल सिंह, डीएस धामी, सुभाष यादव, विमल सिंह, रानी बाली, बूटा सिंह, गुरदीप सिंह, लखविंदर सिंह, ललित कुमार, बसंती मण्डल, जसवीर सिंह, प्रियंका बावा, जोगा सिंह, केएस सामन्त, देवेंद्र सिंह, ड़ जितेंद्र कुमार, सीएस नेगी, अनुज कुमार त्रिपाठी मौजूद रहे।