उत्तराखंड

गुरु अर्जन देव के शहीदी दिवस पर गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

 

रुद्रपुर। श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस पर श्रद्घालुओं ने गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब पहुंचकर मत्था टेककर सुख, स्मृद्घि की कामना की। शहीदी पर्व के उपलक्ष्य में श्री हरि मंदिर साहिब में चल रहे श्री सुखमनी साहिब की चालीस लड़ियों के पाठ का भोग पड़ा। गुरुद्वारा परिसर तथा मुख्य चौराहे पर संगत की ओर से श्रद्घालुओं के लिए ठंडी मीठी छबील लगाकर प्रसाद का वितरण किया गया। शुक्रवार को शहीदों के सरताज पांचवी पातशाही श्री गुरु अर्जुन देव जी महाराज का शहीदी पर्व पर संगत ने गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब के श्री हरमंदिर साहिब के दरबार में मत्था टेक अरदास की। पर्व के उपलक्ष्य में बुधवार को रखे गए श्री अखंड पाठ साहिब का शुक्रवार को भोग पड़ा। स्त्री सत्संग सभा तपेड़ा ने गुरुद्वारा साहिब में 25 अप्रैल से चल रही 40 दिवसीय श्री सुखमनी साहिब के पाठ की लड़ियों का भी भोग पड़ा। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से श्रद्घालुओं के लिए ठंडी मीठी छवील के साथ ही विशेष लंगर की व्यवस्था की गई थी। वहां स्त्री सत्संग सभा की प्रधान अमरजीत कौर, कैलाश कौर, पलविंदर कौर, सुरजीत कौर, तृप्ता गुलाटी, ध्यान कौर सीमा कौर, गुरुद्वारा प्रबंधक रणजीत सिंह, बलदेव सिंह चीमा, रंजीत सिंह ढिल्लों आदि मौजूद थे। इधर नगर के मुख्य चौराहे पर संगत की ओर से श्रद्घालुओं के लिए ठंडी मीठी छबील लगाई गई थी। छबील में सेवादार संगत को कढ़ी, चावल व हलवे के प्रसाद के साथ ही ठंडा मीठा जल पिला रहे थे। सेवा करने वालों में चेयरमैन प्रेम सिंह टुरना, गुरदेव सिंह खिंडा, हरजीत सिंह, जसपाल सिंह खिंडा, प्यारा सिंह सुभाष गोयल, जीत सिंह आदि शामिल थे। सितारगंज के खटीमा रोड में मीठे जल की छबील लगाई गयी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!