Skip to content
-
टिहरी। प्रतापनगर ब्लक की बीडीसी बैठक ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमोला की अध्यक्षता में ब्लक सभागार में संपन्न हुई। सदस्यों ने बैठक में अधिकारियों के समक्ष क्षेत्र की समस्याओं को रखा। सीडीओ ने अधिकारियों को सदस्यों द्वारा उठाये गये मुद्दों के निस्तारण के निर्देश दिये। बीडीसी बैठक में क्षेपंस हरीप्रसाद डिमरी ने ग्राम पंचायत पुजार गांव की क्षतिग्रस्त सिंचाई नहर की मरम्मत तथा विधवा, वृद्घ, दिव्यांगों पात्र लोगों को पेंशन देने की मांग सदन में रखी। चंद्रशेखर पैन्यूली ने क्षेत्र में शैक्षिक, खेल सहित अन्य गतिविधियों में जनप्रतिनिधियों को शामिल न कराये जाने पर नाराजगी जताई। लोकपाल कंडियाल ने टिहरी झील के समग्र विकास के लिये पर्यटन विकास परिषद की ओर से कराये जा रहे कार्यों में रौलाकोट, सेम मुखेम सहित क्षेत्र के अन्य प्रमुख स्थानों को शामिल करने की मांग की। साथ ही सेरा मुल्या गांव मोटर मार्ग के सुधारीकर तथा काश्तकारों का बकाया प्रतिकर देने की मांग बैठक में रखी। क्षेपंस धीरेंद्र महर ने पीएचसी मांजफ में चिकित्सकों की तैनाती, लंबगांव स्थित अस्पताल में एक्सरे मशीन संचालित करने, पीएचसी हलेथ में महिला डिलीवरी केंद्र खोलने की मांग में रखी। प्रधान राहुल राणा ने ग्राम पंचायतों की खुली बैठक में की सूचना जनप्रतिनिधियों को न दिये जाने पर नाराजगी जताई। साथ ही अन्य सदस्यों ने क्षेत्र में स्वास्थ्य, सड़क, शिक्षा, बिजली, पानी आदि के मुद्दों पर अधिकारियों से जबाव मांगा। बैठक में डीडीओ सुनील कुमार,एसडीएम प्रेम लाल, जिपंस प्रमिला उनियाल, ज्येष्ट प्रमुख कामना सेमवाल, कनिष्ट प्रमुख संगीता देवी, गोविंद रावत, ममता कलूडा ,गुमान सिंह, साकिर हुसैन, एसीएमओ एलडी सेमवाल, मुकेश रतूडी आदि उपस्थित थे।
error: Content is protected !!