विधायक को ज्ञापन सौंप की अंडर पास मार्ग की मरस्मत करने की मांग
हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार के पावनधाम चौक के कट को बंद करने के बाद स्थानीय लोग परेशान है। भाजपा नेता अनिरूद्घ भाटी के नेतृत्व में लोगों ने विधायक से मुलाकात कर कट खोलने और सर्वानंद घाट अंडर पास मार्ग की मरस्मत करने की मांग की। जिस पर विधायक मदन कौशिक ने प्राथमिकता के आधार एनएचएआई व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को उक्त मार्ग की मरम्मत करने के निर्देश दिए। पार्षद अनिरूद्घ भाटी ने कहा कि फ्लाई ओवर निर्माण के चलते पावन धाम चौक को कार्यदायी संस्था ने अवरूद्घ कर दिया है। जिस कारण भीमगोडा, खड़खड़ी, दुर्गानगर, भूपतवाला, मुखिया गली के क्षेत्रवासियों व तीर्थयात्रियों को सप्त सरोवर मार्ग पर जाने के लिए हरिपुर से घूमकर आना पड़ रहा है। ऐसे में दोनों क्षेत्रों को जोड़ने वाला सर्वानन्द घाट-दूधियाबंध अंडर पास मार्ग अत्यन्त क्षतिग्रस्त स्थिति में है। जिसके चलते आवागमन में स्थानीय निवासियों, तीर्थयात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पार्षद अनिल वशिष्ठ और विनित जौली ने कहा कि अंडर पास की मरम्मत से जहां हाईवे सर्विस लेन पर यातायात का दवाब कम होगा। वहीं क्षेत्रवासियों को सप्त सरोवर क्षेत्र में जाने में सुगमता होगी। इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा, मंडल अध्यक्ष तरुण नैय्यर, भाजप नेता ड़ विशाल गर्ग, पूर्व पार्षद राहुल शर्मा, विकास तांत्रिवाल, आकाश भाटी, दिनेश शर्मा, रूपेश शर्मा, नाथीराम प्रजापति, गोपी सैनी, विशाल गुप्ता आदि शामिल रहे।