केवी की मांग को लेकर पूर्व सैनिकों ने दिया धरना, सीएम को भेजा ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पूर्व सैनिक सेवा परिषद से जुड़े पूर्व सैनिकों ने केन्द्रीय विद्यालय की मांग को लेकर तहसील परिसर में धरना देकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। पूर्व सैनिकों ने इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को ज्ञापन भेजा है।
परिषद के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल ने उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा के माध्यम से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को भेजे ज्ञापन में कहा कि केंद्रीय विद्यालय पूर्व सैनिकों की ही नहीं, बल्कि पूरे कोटद्वार वासियों की मांग है। कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय खुलने से बच्चों को कम फीस में अच्छी शिक्षा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि कोटद्वार भाबर सैनिक बाहुल्य क्षेत्र है। क्षेत्र की जनता लंबे समय से भाबर में केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग करती आ रही है। प्रदेश सरकार ने भूमि चयनित कर फाइल केंद्र सरकार को भेज दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने लालढांग-चिल्लरखाल मार्ग का निर्माण कराने, खूनीबड़ में बस अड्डे का निर्माण कराने, रोडवेज बस अड्डे का जीर्णोद्धार कराने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में कैप्टन सीपी डोबरियाल, अनूप बिष्ट, सुभाष कुकरेती, बलवान सिंह रावत, उमेद सिंह चौधरी, सुरेश रावत, सूरवीर खेतवाल आदि शामिल थे।