प्रोफेसरों के निलंबन की मांग लेकर सीएम को भेजा ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी की दिवंगत असिस्टेंट प्रोफेसर मनीषा भट्ट की आत्महत्या मामले में मृतका के पति की तहरीर पर संस्थान के तत्कालीन प्रभारी निदेशक डॉ. वाई सिंह और विभागाध्यक्ष डा. एके गौतम पर उत्पीड़न के आरोप में मुकदमा पंजीकृत हुआ था। जिस पर शासन द्वारा दोनों प्रोफेसरों को अन्यत्र संबद्ध कर दिया गया था।
मामले में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने शनिवार को जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज दोनों प्रोफेसरों के निलंबन की मांग की है। इस मौके पर सामाजिक एवं आरटीआई कार्यकर्ता राजेंद्र सिंह रावत ने दोनों प्रोफेसरों पर मामले में जांच को प्रभावित करने का अंदेशा जताते हुए कहा कि अभी तक दोनों प्रोफेसरों ने अपनी नई तैनाती स्थल पर जॉइनिंग नहीं दी है। कहा कि वे अक्सर इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी में घूमते हुए दिखाई देते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर दोनों के निलंबन की मांग उठाई है। कहा कि यदि दोबारा से दोनों प्रोफेसरों को यहां तैनाती दी जाती है तो क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और जनता आंदोलन के लिए बाध्य होगी। जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन और कॉलेज प्रशासन की होगी।