समस्याओं को लेकर सीएम को भेजा ज्ञापन
चमोली : विकासखण्ड थराली की विभिन्न समस्याओं को लेकर बिनसर महादेव समिति द्वारा तहसीलदार थराली के माध्यम से जिलाधिकारी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया है। ज्ञापन में बताया गया है कि लोल्टी-माल बजवाड़ मोटर मार्ग को पोखरी तक बनाया जाए और मार्ग के नौणा गधेरे में पुल का निर्माण किया जाए। ज्ञापन में कुलसारी-मेटा-आलकोट-डोभा मोटर मार्ग को ठीक किया जाए और इस मार्ग पर कार्य की गुणवत्ता ठीक की जाए। थराली-किमनी मोटर मार्ग का निर्माण गुग्वा तक किया जाये, ताकि वहां के लोग सड़क से जुड़ सके। ज्ञापन भेजने वालों में विनसर महादेव विकास मंच के संरक्षक देवी दत्त उनियाल, अध्यक्ष देवेंद्र सिंह कंडारी, कार्यकारी अध्यक्ष भूधर नेगी, सुरेंद्र सिंह नेगी, विधिक सलाहकार नंदन सिंह रावत आदि शामिल है। (एजेंसी)