नैनीताल जिले की तर्ज पर प्रमाण पत्र बनवाने की मांग को लेकर डीएम को भेजा ज्ञापन
रुद्रपुर। राजस्व निरीक्षकों की चल रही हड़ताल से हो रही परेशानियों को दूर करने की मांग को लेकर लोगों ने एसडीएम के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजकर इस समस्या को तत्काल दूर करने की मांग की है। इन लोगों ने नैनीताल जिले की तर्ज पर यहां भी प्रमाण पत्रो सम्बंधी कार्य को सुचारू रूप जारी रखने के लिये सम्बंधितो को आदेशित करने की मांग की है। बुधवार को जिला पंचायत सदस्य हरजसपाल सिंह हैरी और अजीतपाल सिंह के साथ गांव चकरपुर के लोग एसडीएम कोर्ट पहुंचे । यहां पर इन लोगों ने एसडीएम राकेश तिवारी को मांग पत्र देकर कहा कि पूरे जिले में राजस्व उपनिरीक्षकों की हड़ताल चल रही है। इस हड़ताल से प्रमाण पत्रों को बनवाने मे कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है और स्कूलो में लगातार बच्चो से जाति, स्थाई, आय प्रमाण पत्र मांगे जा रहे हैं। ये प्रमाण पत्र नहीं बनने से बच्चों के प्रवेश आदि में परेशानी हो रही है साथ ही उत्तराखण्ड में पीसीएस की भर्ती हेतु आवेदन करने वाले युवक युवतियों को भी परेशानियां हो रही हैं जिससे भविष्य अंधकार में है। इन लोगों ने तत्काल नैनीताल जिले की तर्ज पर उधम सिंह नगर जिले में भी उपरोक्त प्रमाण पत्रों सम्बंधी कार्य को सुचारू रूप जारी रखने के लिये सम्बंधितो को आदेशित करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में प्रधानपति सुनील कुमार, शिवम शर्मा, करनदीप सिंह, आकाश राणा आदि मौके पर मौजूद थे।