पानी के बिल माफ करने को महाराज को भेजा ज्ञापन
नई टिहरी। एकता मंच ने राज्य आंदोलनकारी आकाश षाली के नेतृत्व में नई टिहरी नगर वासियों के पेयजल शुल्क मुक्ति के संदर्भ में काबीना मंत्री सतपाल महाराज को ज्ञापन प्रेषित किया। पेयजल शुल्क माफ न किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी। गुरूवार को एकता मंच के संयोजक आकाशी षाली के नेतृत्व में कलक्ट्रेट पहुंचकर डीएम के माध्यम से काबीना मंत्री सतपाल महाराज को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि यहां की जनता वर्षों से पेयजल शुल्क माफी को लेकर मांग करती आ रही है। जिसे लेकर प्रदेश सरकार ने सहमति भी बनाई थी। लेकिन अब तक उचित कार्यवाही नहीं हुई। इस बीच जल संस्थान यहां के स्थानीय लोगों को भारी भरकम बिल पानी के भेजकर कनेक्शन काटने की चेतावनी देकर उत्पीड़न कर रहा है। बताया कि यहां की जनता की अधिकांश समस्यायें टिहरी बांध के कारण हुई है। जिनके आश्वासन के लिए बार-बार सरकार के माध्यमों से भरोसा तो दिया गया। लेकन इसका समाधान नहीं हुआ। इसलिए जरूरी है कि यहां के स्थानीय लोगों के बिल पूरी तरह से माफ किये जायें। यदि पानी के बिलों को लेकर जल संस्थान ने बिल वसूली को उत्पीड़नात्मक कार्यवाही की, तो एकता मंच देहरादून में मंत्री के आवास के समक्ष धरना देने को मजबूर होगा। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में एकता मंच के संयोजकन आकाश षाली, देवेश्वर प्रसाद उनियाल, मंजीत राणा, गणेश गैरोला, अनुपम भट्ट, अमूल्य पैन्यूली, सोनू कुमार, संजू, बुद्घि लाल, सुरी, चांद, राम अवतार, संजय थपलियाल आदि मौजूद रहे।