आशाराम की रिहाई के लिए राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा
नई टिहरी। विश्व महिला दिवस पर संत आशाराम आश्रम से जुड़ी महिला उत्थान मंडल समिति ने आशाराम की रिहाई के लिये डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया। आश्रम से जुड़ी महिला सजनी रतूड़ी ने कहा कि नारी शक्ति की गरिमा को समाज में स्थापित करने वाले संत आशाराम ने सनातन संस्ति के साथ प्रेम, शांति और अध्यात्म का संचार विदेशों तक करने का काम किया है। लेकिन राष्ट्रविरोध ताकतों ने षड्यंत्र के जरिये उन्हें फंसाने का काम कर उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है। उन्होंने राष्ट्रपति से संत आशाराम की जल्द रिहाई की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में गुड्डी तोपवाल, अशरुफी सेमवाल, लक्ष्मी पेटवाल, सुमित्रा गुनसोला, सुमति भट्ट, आशा तोपवाल, विशला कठैत, शांति भट्ट, दिनेश बह्मचारी, राजेश बह्चारी, सूरत सिंह राणा, विक्रम सिंह बिष्ट आदि मौजूद थे।