गांवों की मूलभूत समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन
हल्द्वानी। ओखलकांडा ब्लक के क्षेत्र पंचायत सदस्यों के शिष्टमंडल ने बुधवार को ब्लक प्रमुख कमलेश कैड़ा को ज्ञापन सौंपा। कनिष्ठ प्रमुख संजय कुमार के नेतृत्व में मिले सदस्यों ने बताया कि आपदा में गांवों को जोड़ने वाले सार्वजनिक पैदल मार्ग और पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिनकी मरम्मत के लिए बजट नहीं मिला। आपदा राहत के तौर पर मात्र 1125 रुपये के राहत चेक मिले, जबकि किसानों का लाखों का नुकसान हुआ है। प्रमुख ने जिलाधिकारी से बात कर समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। यहां बीडीसी सदस्य बिशन परगाई, ललित भट्ट, नंदन बिष्ट, संजय कुमार, रवि गोस्वामी, भुवन भट्ट, पंकज भट्ट, दीपक बर्गली आदि मौजूद रहे।