भारी मोटर पुल निर्माण की मांग को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

Spread the love

नई टिहरी : थौलधार के पूर्व प्रमुख और भाजपा नेता जोत सिंह बिष्ट ने डीएम को पत्र सौंपकर टिहरी बांध की झील पर छाम से बल्डोगी तक भारी मोटर पुल निर्माण की मांग की है। बताया कि टिहरी बांध परियोजना बनने से पहले रिम एरिया चिन्यालीसौड़ से घोंटी तक 2 मोटर पुल और 6 झूला पुल थे। टिहरी बांध का जलाशय बनने के बाद टीएचडीसी और पुनर्वास विभाग ने चिन्यालीसौड़ के पुल के बदल भारी मोटर पुल, भल्डियाना मोटर पुल के बदले स्यांसू-डोबरा सस्पेंशन पुल, सिरांई के पैदल पुल के बदले स्यांसू पुल और भल्डियाना-मोटणा रज्जू मार्ग, जबकि भिलंगना घाटी में पीपलडाली, घोंटी पुल और टिपरी-मदननेगी रोपवे का निर्माण कराया। लेकिन स्यांसू और छाम के एवज में कोई पुल नहीं बनाया। यह दोनों पुल न बनने से थौलधार ब्लॉक और उत्तरकाशी की चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के 50 से अधिक गांवों के 30 हजार की आबादी को झील के आरपार विभिन्न कार्यों के लिए तीन बार वाहन बदलकर 30 से 40 किमी की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है। कहा कि टिहरी बांध के कारण प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को आज भी परेशानी उठानी पड़ रही है। कहा कि प्रदेश में सीएम धामी के नेतृत्व में जन सरोकारों से जुड़ी सरकार संचालित हो रही है। ऐसे में थौलधार और चिन्यालीसौड़ के लोगों की समस्या को देखते हुए छाम से बल्डोली तक भारी मोटर पुल बनाया जाए। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *