मतदान केंद्र को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : नगर पालिका के वार्ड नंबर 11 के तहत आने वाले क्षेत्रों का मतदान केंद्र नगर पालिका प्रावि नंबर 1 में करने की मांग की है। मांग को लेकर कांग्रेस और स्थानीय निवासियों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा है।
गुरुवार को कांग्रेस के नगर अध्यक्ष भरत सिंह रावत, मनमोहन डेनियल ने कहा कि शहर के वार्ड नंबर 11 के तहत आने वाले प्रेमनगर, बिचली रांई, चरणगांव, गडोली के मतदाताओं का बूथ सेंट थॉमस स्कूल है, जोकि इन क्षेत्रों से पैदल 3 किमी. तो सड़क मार्ग से 6 किमी. पड़ता है। जिससे बुजुर्गों व अन्य मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए यहा का मतदान केंद्र नगर पालिका प्रावि नंबर 1 में करने की मांग की है।