पुलिया बनाने की मांग को एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
रुद्रपुर। बिगराबाग के ग्रामीणों ने एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट को ज्ञापन सौंपकर पहेनिया-कुटरी एनएच बाईपास 125 में पुलिया बनाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि बाइपास में पुलिया का निर्माण नहीं किया गया तो यहां जल भराव की समस्या उत्पन्न होगी और खेत जलमग्न हो जाएंगे। ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। शुक्रवार को तहसील पहुंचे ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर एसडीएम बिष्ट को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि एनएच द्वारा पहेनिया से कुटरी चकरपुर तक बाइपास का निर्माण किया जा रहा है। बिगराबाग ग्राम सभा में केआईटीएम कालेज के पास जहां पुलिया प्रस्तावित थी, वहां पर पुलिया का निर्माण नहीं किया जा रहा है। जिससे बरसात के दिनों में जलभराव की आशंका बनी हुई है। जलभराव होने से घरों के डूबने का भी खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने प्रस्तावित स्थान पर ही पुलिया का निर्माण कराए जाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में ग्राम प्रधान माधवी देवी, चंद्रभानू, कलावती देवी, जय प्रकाश, चंद्रशेखर कुशवाहा, नारायन चंद, केशर चंद, हेमंत कन्याल मंजू पाल, बसंती देवी, करन पाल, विपिन पाल, राजेंद्र कोठारी, सूबेदार कुशवाह आदि मौजूद थे।