खतौनी पर वसूली करने पर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
काशीपुर। खतौनी पर 10 से 20 रुपये तक अतिरिक्त शुल्क लेने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है। एसडीएम सीमा विश्वकर्मा को दिए ज्ञापन में कहा कि किसानों को षिाण एवं अन्य जरूरी कार्यों के लिए खतौनी की नकल की आवश्यकता पड़ती है। तहसील कार्यालय में खतौनी की नकल लेने जाने वाले किसानों से 10 से 20 रुपए की अतिरिक्त की वसूली की जा रही है। निर्धारित मूल्य से अधिक राशि ने देने पर किसानों को परेशान किया जा रहा है। ग्रामीणों ने अवैध वसूली को बंद कराकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में अमनप्रीत सिंह, हरदीप सिंह, सुरेंद्र सिंह, जसवंत सिंह, राम किशोर सिंह आदि शामिल रहे।