सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने सौंपा राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा को ज्ञापन
अल्मोड़ा। सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति सोमेश्वर के अध्यक्ष रमेश चंद्र सिंह भाकुनी ने राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा से मुलाकात की। उन्हें सस्ता गल्ला विक्रेताओं की मांगों का ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि सरकार ने 2011 में सस्ता गल्ला विक्रेताओं को तीन हजार मासिक मानदेय देने का शासनादेश जारी किया था, जो लागू नहीं हो सका है। प्रधानमंत्री गरीब योजना के तहत लोगों को खाद्यान्न बांटने का किराया भाड़ा और लाभांश नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले एक सितंबर से कार्य बहिष्कार करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सांसद टम्टा ने उनकी मांगों को जायज बताया। का केंद्र और प्रदेश सरकार तक उनकी भावनाओं को पहुंचाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर पूर्व दर्जा राज्यमंत्री एड. कृष्ण सिंह बिष्ट, सांसद प्रतिनिधि हरीश भाकुनी, रेनू टम्टा, प्रकाश खाती, युकां प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश बिष्ट आदि मौजूद रहे।