चालीस पार पहुंचा पारा, गर्म हवा, उमस व चिलचिलाती धूप ने बढ़ाई परेशान
गढ़वाल के प्रवेश द्वार कोटद्वार में लगातार बढ़ता जा रहा गर्मी का पारा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: गढ़वाल के प्रवेश द्वार कोटद्वार में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। तेज चिलचिलाती धूप के बीच उमस व गर्म हवाओं ने आमजन के साथ ही जानवरों की परेशानियां बढ़ दी है। रविवार को कोटद्वार शहर का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेंटीग्रेड के पार पहुंच गया। गर्मी के निजात के लिए आमजन के साथ ही जानवरों ने सिद्धबली मंदिर के समीप खोह नदी में डुबकी लगाई।
रविवार को शहरवासियों के लिए सबसे गर्म दिन रहा। सुबह से पड़ रही तेज धूप ने आमजन के तन को झुलसाना शुरू कर दिया था। दस बजे के बाद धूप का प्रकोप धीरे-धीरे तेज होता चला गया। गर्मी के कारण दोपहर के समय शहर की अधिकांश सड़कों में राहगीर कम ही नजर आ रहे हैं। इधर, भारी उमस के चलते हाथियों के झुंड भी इन दिनों खोह नदी के आसपास ही नजर आ रहे हैं। आम जन के साथ ही हाथी भी खोह नदी में डुबकी लगा गर्मी से राहत पा रहे हैं। पूरे दिन श्री सिद्धबली मंदिर के समीप खोह नदी में डुबकी लगाने वालों की भीड़ उमड़ती रही।
हाथियों से रहें सावधान
भले ही आमजन गर्मी से निजाते के लिए खोह नदी में डुबकी लगाने पहुंच रहे हो। लेकिन, इन दिनों नदी में हाथियों की धमक भी बढ़ रही है। गर्मी का पारा चढ़ने के कारण जंगलों में पानी के स्रोत सूख चुके हैं, जिसके कारण हाथी पानी पीने के लिए खोह नदी में पहुंच रहा है। रविवार शाम भी हाथियों का एक झुंड मंदिर के समीप नदी में पानी के लिए पहुंचा हुआ था। हाथियों की मस्ती को देखने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर पर्यटक व स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी।