मेरे काम की तुलना मनोज वाजपेयी से न करें: दिलजीत
मुबंई। एक्टर दिलजीत दोसांझ का कहना है कि फिल्म सूरज पे मंगल भारी में उनके काम की तुलना बहुआयामी अभिनेता मनोज बाजपेयी से न की जाए। दिलजीत दोसांझ मुंबई में रविवार को अभिनेत्री सना फातिमा शेख और फिल्म निर्माता अभिषेक शर्मा के साथ हाल ही में रिलीज हुई फिल्म के बारे में दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने के लिए पास की सिनेमाघर गए, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत की।
फिल्म को लेकर क्रिटिक और दर्शकों ने दिलजीत की तुलना अभिनेता मनोज वाजपेयी से कर रहे हैं, जिस पर दिलजीत ने कहा, ‘वह लिविग लिजेंड हैं। मैंने बचपन के दिनों से ही उनकी फिल्में देखी हैं और मैं उनके काम से हमेशा प्रेरित हुआ हूं। मेरा जन्म 1984 में हुआ था, शूटिंग के दौरान उन्होंने बताया कि उस दौरान वे थिएटर प्ले करने के लिए पंजाब आते थे, इसलिए मुझे नहीं लगता कि फिल्म में मेरे प्रदर्शन की तुलना उनके प्रदर्शन से करने की जरूरत है।