जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के बीजीआर परिसर पौड़ी में मल्टी पर्पज हाल में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
बुधवार को कार्यक्रम में वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा. नीलम नेगी, डा. गौतम कुमार के नेतृत्व में सुरक्षा गार्ड एवं भूतपूर्व सैनिक युद्धवीर सिंह और कमल सिंह को पुष्पगुक्ष देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में परिसर के प्राध्यापक प्रो. अनूप पांडेय ने मेरी माटी, मेरा देश विषय की जानकारी दी। प्रो. एमसी पुरोहित ने मेरी माटी, मेरा देश से जोड़कर देश के शहीदों को याद करते हुए एक भारत श्रेष्ठ भारत की संकल्पना को पूर्ण करने की बात कही। डा. मनीष उनियाल ने एनएसएस के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक किया। प्रो यूसी गैरोला द्वारा पंच प्रण की शपथ अपने परिसर की माटी लेकर दिलवाई गई।