जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : विकासखंड नैनीडांडा के जमणधार निवासी माधवी नेगी द्वारा उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में छठा रैंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन करने पर ग्राम सभा द्वारा माधवी नेगी के साथ उसकी माता दर्शनी नेगी व पिता रघुबीर सिंह नेगी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महिला मंगल दल ने मांगल गीत व थड़िया गीत गाकर गांव की बेटी को शुभकामना दी।
ग्राम प्रधान दीपा पर्णवाल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र पंचायत सदस्य गीता नेगी, ग्राम पंचायत अधिकारी राकेश चौधरी, उप प्रधान जयपाल सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता पृथ्वीपाल पर्णवाल, कुलदीप रावत, नरेंद्र सिंह, महेश्वरी देवी, लक्ष्मी देवी, रेखा देवी, मनसा देवी, विमला सकलानी आदि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष मौजूद रहे। ग्राम प्रधान दीपा पर्णवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य गीता नेगी व ग्राम पंचायत अधिकारी चौधरी ने चेक व सम्मान पत्र भेंट कर माधवी नेगी व परिजनों को बधाई दी।