मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित, संकल्प के साथ काम करने की दी सीख
आईएचएमएस कोटद्वार में आयोजित किया गया प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : इन्सटीट्यूट ऑफ हॉस्पिटेलिटी मैनेजमेंट एण्ड सांईन्सेस (आईएचएमएस) कोटद्वार में प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का अयोजन किया गया। इस दौरान 30 से अधिक मेधावी विद्यार्थियों से पुरस्कृत किया गया। समारोह में पुरस्कृत मेधावियों के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम में कोटद्वार सहित आस-पास के मेधावी विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
शुक्रवार को संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक शेखर चंद्र सुखल, संस्थान के निदेशक (प्रशासन) कर्नल बीएस गुसांई ने माँ सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान मुख्य अतिथि एएसपी शेखर चंद्र सुयाल ने सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड की 12वीं परीक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में भी इसी तरह से मेहनत कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये प्रोत्साहित किया। कहा कि जीवन में सफल होने के लिए, आपको लक्ष्य निर्धारित करने और उसके प्रति दृढ़ संकल्प के साथ काम करने की आवश्यकता है। सफलता के लिए अपने समय का प्रबंधन करना जरूरी है, इसलिए यदि आप जीवन में सफल होना चाहते हैं तो समय प्रबंधन कौशल सीखें। इस अवसर पर संस्थान के एक्जीक्यूटिव डाइरेक्टर अजय राज नेगी ने कहा कि संस्थान के द्वारा प्रतिवर्ष प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता है, जिसमें प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया जाता है। कहा कि आगे भी इसी तरह के कार्यक्रमों का आयोजन संस्थान द्वारा किया जायेगा। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक (प्रशासन) कर्नल बीएस गुसांई, डाइरेक्टर एकेडिमिक सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे।