दून मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्रों के लिए बढ़ेंगे मेस
देहरादून। दून मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्रों के मेस में गंदगी के अंबार मिलने एवं खाने की गुणवत्ता में कमी शिकायतों से किरकिरी के बाद अब प्रबंधन हरकत में आया है। मेडिकल कॉलेज में मेडिकल छात्रों के लिए मेस बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। कॉलेज के वार्डनों एवं फूड कमेटी की ओर से इस संबंध में सुझाव प्राचार्य डॉ. गीता जैन को दिया गया है। प्राचार्य ने इस संबंध में शासनादेश का अवलोकन कर प्रक्रिया शुरू करने की बात कही है। हर हॉस्टल में मेस खोले जाने की तैयारी है। शनिवार को कॉलेज के हॉस्टल से जुड़े विभिन्न बैच के वार्डनों की प्राचार्य के निर्देश पर बैठक हुई। जिसमें हॉस्टल की समस्याओं पर चर्चा की गई। इस दौरान चीफ वार्डन डॉ. अशोक कुमार, डॉ. एएन सिन्हा, डॉ. अनुपमा आर्या, डॉ. रेनू डॉ. राजीव कुशवाह, डॉ. दीपक जुयाल आदि मौजूद रहे।
मेस में होने लगा सुधार
फूड कमेटी को जांच प्राचार्य ने सौंपी थी। जांच रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। मेस में दून का लाइसेंस बनवा दिया गया है। कॉलेज की तरफ से पुताई आदि की जा रही है। कर्मचारियों के मेडिकल करा दिए गए हैं। उन्हें ड्रेस उपलब्ध करा दी है और पानी की टेस्टिंग भी करवा ली है।