गढ़वाल विवि में बढ़ सकता है अतिथि शिक्षकों का वेतन
श्रीनगर गढ़वाल। गढ़वाल विवि में अतिथि शिक्षकों के मानदेय बढ़ाये जाने को लेकर जल्द ही बड़ा फैसला हो सकता है। इसको लेकर सकांयाध्यक्षों ने बैठक प्रस्ताव गढ़वाल विवि की कुलपति को सौंपा है। लम्बे समय से अतिथि शिक्षकों के वेतन बढ़ाने की मांग कर रहे गढ़वाल विवि के छात्र संघ अध्यक्ष सुधांशु थपलियाल ने कहा कि गढ़वाल विवि ने नूतन सत्र में मात्र 50 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की है और विश्वविद्यालय अभी भी उन्हें प्रति माह 24 हजार रुपये ही दे रहा है। कहा कि गढ़वाल विवि को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के निर्देशानुसार अतिथि शिक्षकों का मानदेय प्रति व्याख्यान 1500 रुपये किया जाना चाहिए, जो अधिकतम 50,000 रुपये प्रति माह तक हो सकता है। कहा कि देश के अधिकांश केंद्रीय विश्वविद्यालय में पहले से ही इन संशोधित निर्देशों का पालन कर रहे हैं, जिससे अतिथि शिक्षकों को एक सम्मानजनक और समुचित पारिश्रमिक मिल रहा है। इस मामले में गढ़वाल विवि के संकायाध्यक्षों ने बैठक कर प्रस्ताव गढ़वाल विवि की कुलपति को भेजा है। गढ़वाल विवि के कुलसचिव प्रो. एनएस पंवार ने बताया कि अतिथि शिक्षकों के वेतन मामले पर संकायाध्यक्षों की बैठक का प्रस्ताव कुलपति को भेजा गया है। कहा कि कुलपति के आदेशों के उपरांत ही आगामी कार्यवाही की जायेगी।