नशे से दूर रहने का दिया संदेश
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय महाविद्यालय सतपुली की ओर से रैली निकालकर आमजन को नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया।
प्रभारी प्रधानाचार्य डा. राकेश ईष्टवाल व नोडल अधिकारी डा. दीप्ति के नेतृत्व में सतपुली बाजार में जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से विद्यार्थियों ने लोगों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताया। कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। हमें इससे दूर रहकर अपने बेहतर भविष्य पर ध्यान देना चाहिए। आज नशे के कारण कई परिवार बर्बादी की कगार पर पहुंच चुके हैं। इस दौरान विद्यार्थियों ने भी नशे से दूर रहने का संकल्प लिया। इस मौके पर नशा मुक्ति सेल के सदस्य डा. एचके सेमवाल, डा. शूरवीर सिंह आदि मौजूद रहे।