पेंटिंग प्रतियोगिता से दिया नशा मुक्त समाज का संदेश
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नशा मुक्ति पखवाड़ा के तहत धुमाकोट में पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस दौरान विद्यार्थियों ने पेंटिंग के माध्यम से नशा मुक्त समाज का संदेश दिया।
धुमाकोट थानाध्यक्ष दीपक तिवाड़ी के नेतृत्व में स्कूली बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। विद्यार्थियों ने पेंटिंग के माध्यम से नशे के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। इस दौरान प्रतियोगिता में अक्षय रावत प्रथम, अंबिका रावत द्वितीय व कार्तिक रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के उपरांत थानाध्यक्ष ने विद्यार्थियों को नशे के प्रति जागरूक किया। कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए हम सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा। अभियान के दौरान पुलिस ने विद्यार्थियों को साइबर अपराध, महिला अपराध के प्रति भी जागरूक किया। कहा कि किसी भी तरह की आपराधिक घटना होने पर इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें। जनता की सुरक्षा के लिए महिला हेल्प लाइन, चाइल्ड हेल्पलाइन का भी गठन किया गया है। व्यक्ति आनलाइन भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इस मौके पर महिला उपनिरीक्षक भावना भट्ट, ऊषा नेगी, पंकज आदि मौजूद रहे।