महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर लगाई फोटो प्रदर्शनी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पब्लिक इंटर कॉलेज सुरखेत में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर फोटो प्रदर्शनी लगाई गई।
छात्र-छात्राओं को गांधी दर्शन से रूबरू कराने के लिए विद्यालय में फोटो प्रदर्शनी लगाई गई। छात्रों ने बड़ी उत्सुकता से पोस्टरों का अवलोकन करके गांधी जीवन यात्रा के जन्म से मृत्यु तक के महत्वपूर्ण पहलुओं को देखा और जाना। इस अवसर पर रासेयो के गढ़वाल मंडल कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी ने महात्मा गांधी को श्रद्धाजंलि देते हुए कहा कि समस्त मानव जाति को सत्य और अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले गांधी का जीवन दर्शन हमें प्रेम व सद्भावना की प्रेरणा देता है। प्रधानाचार्य हीरा सिंह तोमर ने महात्मा गांधी को असाधारण मानव बताया। इस अवसर पर रासेयो कार्यक्रम अधिकारी सतीश चन्द्र शाह, शिक्षक संजय कुमार, महेन्द्र रमोला, दिनेश सिंह बिष्ट, सरोज रावत, विजेता गडोई, प्रेम सिंह रावत, मनवर चौहान, जच्चू सहित छात्र सोहन, संदीप, शुभम रावत, शिवम नेगी, सचिन, सोनू रमोला, दिव्या, शिवानी, आसना, हिमांशी, सलोनी आदि उपस्थित रहे।