महाविद्यालय में कार्यशाला संपन्न
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। डॉ. पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में नैक मूल्याकंन की सूक्ष्म कार्यशाला आयोजित की गई।
महाविद्यालय नैक समिति के संयोजक डॉ. अनुराग अग्रवाल ने नैक मूल्यांकन की (एक्यूएआर) सूक्ष्म कार्यशाला को आरंभ करते हुए नैक की पीर टीम विजिट के कार्य और उत्तरदायित्व के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। कार्यशाला में नैक समिति के समस्त सदस्यों ने एक्यूएआर के 7 मानदंडों पर विस्तार से चर्चा की। इस मौके पर डॉ. तनु मित्तल, प्रो. एमडी कुशवाहा, डॉ. देवेंद्र सिंह चौहान, डॉ. प्रवीण जोशी, डॉ. योगिता, डॉ. एसके गुप्ता, प्रभारी प्राचार्या डॉ. महंथ मौर्य, डॉ. लता कैड़ा, डॉ. अनिल मान, डॉ. एसआर कटियार, डॉ. स्मिता बडोला, डॉ. रमेश सिंह चौहान, डॉ. सुरमान आर्य, डॉ. अमित कुमार जायसवाल, डॉ. प्रीति रानी, डॉ. अभिषेक गोयल, डॉ. आदेश कुमार आदि मौजूद थे।