जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शुकवार को होली का त्योहार मानाने के लिए बड़ी संख्या में प्रवासी अपने गांव पहुंच रहे हैं। ऐसे में कोटद्वार बस अड्डे पर यात्रियों की भीड़ उमड़ी रही। पर्वतीय क्षेत्रों के लिए लोगों को वाहन की तलाश में इधर-उधर भटकना पड़ा। रूट पर बढ़े यात्रियों को संख्या को देखते हुए रोडवेज व जीएमओयू ने अतिरिक्त बसें संचालित की।
गुरुवार को सुबह से ही मैदानी क्षेत्रों से कोटद्वार आने वाले वाहन यात्रियों से खचा-खच भरे हुए थे। लेकिन, कोटद्वार से पहाड़ का सफर तय करने के लिए लोगों को वाहन की तलाश में इधर-उधर भटकना पड़ा। रोडवेज, जीएमओयू व मैक्स वाहन के स्टैंड में यात्रियों की भीड़ रही। रूट पर यात्रियों की संख्या को देखते हुए वाहनों की संख्या भी बढ़ाई गई। पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्रों के लिए समय पर वाहन नहीं मिलने के कारण यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। ऐसे में सबसे अधिक परेशानी बच्चों व बुजुर्ग के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों को हो रही है। कई यात्रियों को निजी वाहन बुक कर आवाजाही करनी पड़ रही है। दिल्ली से रिखणीखाल जा रहे अमित कुमार ने बताया कि वह सुबह पांच बजे दिल्ली से कोटद्वार पहुंच गए थे। लेकिन, गांव के लिए वाहन में सीट नहीं मिल पाई। ऐसे में उन्हें वाहन पकड़ने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। हालांकि, रूट पर अतिरिक्त वाहन भी चल रहे हैं। लेकिन, स्टैंड में पहुंचते ही वह फुल हो जा रहे हैं।